पटना, मई 6 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना स्थित एक अणे मार्ग पर भाजपा के मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक की। जो करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान राज्यभर में चल रहे विकास कार्यों पर बातें की गई। बैठक में विकास कार्यों को और गति देने पर बातें हुईं। केंद्र सरकार के द्वारा विकास कार्यों में की जा रही मदद और मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत योजनाओं को अमली जामा पहनाने पर भी चर्चा हुई। चुनाव से पहले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने पर भी मंथन हुआ। इससे पहले सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम नीतीश ने जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की थी। जिसमें पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने और विरोधियों के हर वार का माकूल जवाब देने की रणनीति बनी। साथ ही पार्...