नई दिल्ली, मार्च 17 -- महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 27 मार्च को महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को एक-एक उम्मीदवार की घोषणा की। इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। शिवसेना ने नंदुरबार जिले से पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता चंद्रकांत रघुवंशी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि राकांपा ने संजय खोडके को मैदान में उतारा है। संजय खोडके की पत्नी ने 2024 के राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। बीजेपी ने नागपुर के पूर्व महापौर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी सहयोगी माने जाने वाले संदीप जोशी की उम्मीदवारी की भी घोषणा की है। इसके अलावा पार्टी ने राज्य महासचिव संजय केनेकर और पूर्व वि...