पटना, दिसम्बर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को प्रचंड जीत मिली। बीजेपी को 89 तो जदयू को 85 सीटों पर जीत मिली। लोजपा आर ने 29 में से 19 पर जीत मिली। बीजेपी ने पिछले दिनों बीएलओ 1 को पटना बुलाकर सम्मानित किया। जनता दल यू भी प्रचंड जीत के योद्धाओं को सम्मानित करेगी। पटना पार्टी कार्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी भाग लेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करेंगे। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार पटना स्थित पार्टी दफ्तर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें नीतीश कुमार भी पहुंचेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे। जिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करके अपने दल को जीत दिलाई है उन्हें पार्टी उनकी मेहनत का पुरस्कार देगी। समारोह का आयोजन 11 बज...