बोकारो, दिसम्बर 9 -- भाकपा बोकारो जिला परिषद की बैठक सेक्टर 3 डी यूनियन कार्यालय में राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें झारखंड राज्य सचिव महेंद्र पाठक राष्ट्रीय परिषद सदस्य पीके पांडे ,वरीय नेता राजेंद्र प्रसाद यादव शामिल रहे। महेंद्र पाठक ने देश और प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति में चर्चा की। राजनीतिक दायित्वों की चर्चा की व कहा झूठी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की आड़ में बीजेपी की सरकार ने आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है। देश में अमृत काल नहीं लुटकाल चल रहा है। स्वच्छ भारत स्मार्ट सिटी प्रधानमंत्री आवास योजना हर साल 2 करोड़ नौकरी जुमला साबित हुआ। स्मार्ट सिटी गंगा निर्जलीकरण अमृत मिशन जैसे अनेकों योजनाओं के नाम पर भारी लूट खसोट चल रही है। ये परियोजनाएं कागज पर ही सिमट कर रह गई है। केंद्र और राज्यों के खींचातानी में...