चंडीगढ़, फरवरी 26 -- हरियाणा निकाय चुनाव के लिए दो मार्च और नौ मार्च को वोटिं गहोनी है। सभी दल तैयारियां कर चुके हैं। इस बीच, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमला बोला है। उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता से वह (विपक्षी दल) अपने उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं। विज ने कहा है कि चुनाव में कांग्रेस समेत सभी राष्ट्रीय पार्टियां और क्षेत्रीय पार्टियां मैदान से भाग गई हैं। बीजेपी की लोकप्रियता से घबराकर वे अपने उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार है, प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है, अब लोगों ने मन बना लिया है कि नगर परिषद में भी भाजपा को लाएंगे, ताकि सरकार बिना किसी बाधा के चल सके। बता दें कि हरियाणा में आठ नगर निगम, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं। दो फेज में ...