मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कैंडिडेट लिस्ट पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। मुजफ्फरपुर जिले की औराई सीट से टिकट कटने पर मौजूदा विधायक एवं पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस सीट से पिछले दिनों कांग्रेस से भाजपा में लौटे पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा को टिकट दिए जाने पर सवाल उठाए हैं। रामसूरत राय ने पार्टी को अपने फैसले पर विचार करने को कहा है। बिहार के पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने लिखा, "2020 के विधानसभा चुनाव में मैंने औराई विधानसभा क्षेत्र से, 48 हजार से भी ज्यादा वोट से महागठबंधन के प्रत्याशी को हराया था। यह पूरे बिहार में तब जीत का सबसे बड़ा मार्जिन था। पूरे 5 वर...