नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चुनावी गतिविधियां जोरों पर हैं। भाजपा चुनाव अभियान और घोषणापत्र के लिए समिति का गठन जल्द किया जाएगा। वहीं, विधानसभा चुनाव में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के चयन पर भी तेजी से काम शुरू किया जाएगा ताकि समय से उनकी सूची जारी की जा सके। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार भाजपा के कोर कमेटी के साथ बैठक की, जिसमें चुनाव पर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह भी निर्णय लिया गया कि दूसरे राज्यों से पार्टी के प्रभारी बनकर जो आते हैं, उन्हें सात-सात विधानसभा की जिम्मेदारी दी जाएगी। सभी प्रभारी अपने क्षेत्र में कैंप करेंगे और वहां की चुनावी रणनीति पर नजर रखेंगे। पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर भी काम शीघ्र शुरू ह...