पटना, सितम्बर 26 -- बिहार चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर है। शुक्रवार को शाह के नेतृत्व में पटना में भाजपा कार्यालय पर बड़ी बैठक जारी है। जिसमें बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत भाजपा सांसद, विधायक समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में संगठन की मजबूती, प्रत्याशियों का चयन और चुनावी रणनीति पर मंथन चल रहा है। आज शाह पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले शाह ने चंपारण और सारण के 350 नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। ये बैठक, बेतिया के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई। जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्व...