बेगुसराय, जून 23 -- बखरी, निज संवाददाता। विधायक सूर्यकांत पासवान ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का दलित प्रेम सिर्फ दिखावा है, जबकि असल में यह पार्टी दलित और पिछड़ा विरोधी मानसिकता से ग्रसित है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों और विचारधारा के विरोधी हैं। विधायक ने कहा कि बीते दिनों अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अम्बेडकर चौक पर बीजेपी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब का अपमान किया गया। इससे इनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने एक षडयंत्र के तहत एक फर्जी वीडियो को वायरल कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई। इससे यह साफ हो गया है कि पार्टी एक दलित विधायक को नीचा दिखाने की साजिश रच रही है। कहा कि मोदी-न...