नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- सुप्रीम कोर्ट ने 40 हरे पेड़ों को काटने को लेकर हरियाणा के करनाल प्रशासनहर को जमकर फटकार लगाई है। बताया गया कि बीजेपी के कार्यालय की ओर जाने वली सड़क चौड़ी करने के लिए कम से कम 40 हरे पेड़ों का काट दिया गया। जस्टिस जेबी पारदीवाला और केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा कि राजनेताओं की सुविधा के लिए इस तरह का कदम उठाना बेहद हैरान करने वाला है। हरियाणा शहरी विकास परिषद की ओर से कोर्ट में पेश हुए अडिशनल सॉलिसिटर जनरल विक्रमजीत बैनर्जी ने कहा कि जवाब देने के लिए उन्हें कुछ समय दिया जाए।पर्यावरण के प्रति लापरवाही- सुप्रीम कोर्ट वहीं जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि आखिर इस तरह से पेड़ काटने की जरूरत क्या थी? उन्होंने कहा कि क्या राज्य के पास इस तरह से पेड़ काटने का अधिकार है। वहीं बैनर्जी ने कहा कि ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ये 40...