सासाराम, जुलाई 1 -- सासाराम, नगर संवाददाता। सासाराम नगर दक्षिणी व ग्रामीण उतरी मंडल कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को की गई। क्रमश: नगर अध्यक्ष रेखा कुमारी और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंशी सेठ की अध्यक्षता में अमरा तालाब और निर्मलपुर गांव में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सह सासाराम विधानसभा प्रभारी विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर मेरा बूथ सबसे मजबूत, बूथ जीतो, चुनाव जीतों के कार्य पद्धति को विस्तार पूर्वक चर्चा कर आगामी होने वाली पंचायत बैठक को सुव्यवस्थित रूप से सफल हो इसपर पंचायत अध्यक्ष और पंचायत प्रभारी को दिशा निर्देशित किया। अंत में दिल्ली से आए पीपीटी के माध्यम से कार्यकर्ताओं को ऐप लोड करने और ऐप के माध्यम से बूथों पर होने वाली कार्यों की जानकारी दी गई...