रामपुर, सितम्बर 14 -- सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित की गई सिरीज के नंबर निजी वाहनों को जारी किए जाने में प्रदेश के कई एआरटीओ और अधीनस्थों की गर्दन फंसना तय माना जा रहा है। रामपुर में परिवहन आयुक्त के आदेश पर रविवार की शाम आरटीओ मुरादाबाद ने एआरटीओ रामपुर राजेश श्रीवास्तव समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसके साथ ही आरटीओ का निलंबन लगभग तय माना जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। शासन की ओर से सरकारी वाहनों की अलग से पहचान रखने के लिए जी सीरीज के पंजीकरण नंबर सिर्फ सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित हैं। जिसके तहत एजी, बीजी, सीजी, डीजी सीरीज के नंबरों को आम वाहन स्वामियों को आवंटित नहीं किया जा सकता है। मगर कई जिलों में घपलेबाजी सामने आयी है। रामपुर, झांसी, शाहजहांपुर, उन्नाव, बनारस में पंजीयन प्राधिकारियों ने सरकारी वाह...