कोटद्वार, नवम्बर 15 -- नगर निगम के अंतर्गत भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शनिवार को मोर्जो ग्रुप द्वारा वेब डेवलपमेंट विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में छात्रों को एआइ के साथ वेब डेवलपमेंट पर जानकारी दी गई। कार्यशाला का आरंभ विवि के प्रति कुलपति प्रो. डॉ. पीएस राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मोर्ज़ो ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंह चौधरी तथा चेतन रावत ने छात्रों को एआई के साथ वेब डेवलपमेंट के विषय में विस्तृत मार्गदर्शन दिया और बताया कि वे इस क्षेत्र में अपना भविष्य कैसे निर्मित कर सकते हैं। छात्रों ने भी जानकारी को लाभप्रद बताया। इस अवसर पर मोर्ज़ो ग्रुप के सदस्य मनीष कुमार और निक्की भास्कर सहित विवि का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...