बोकारो, मई 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जेनरल अस्पताल में कार्यरत लोउन्ड्री के मजदूरों को अर्द्ध कुशल से कुशल पदनाम मिलने से अस्पताल में कार्यरत लगभग 400 ठेकाकर्मियों में खुशी की लहर दोड़ गई है। इस खुशी में सेकड़ों मजदूरों ने जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 में महामंत्री बी के चौधरी को फूल माला व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कहा कि जिस तरह झारखंड मे हेमंत है तो हिम्मत है उसी तरह बोकारो स्टील में जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी हैं तो असंभव काम भी संभव है। जो वर्षों की मेहनत के बाद आज सफल हुआ। बी के चौधरी ने इस जीत का श्रेय मजदूरों को देते हुए कहा आप लोगों को संगठित होकर रहना है। पूरे प्लांट में बोकारो जनरल अस्पताल ही ऐसा कार्यस्थल है जहां एक पैसा भी मजदूरों से कट मनी नहीं लिया जाता है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दो...