बोकारो, सितम्बर 11 -- बोकरो जनरल हॉस्पिटल में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बीजीएच के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिभूति भूषण करुणामय ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में बीजीएच के प्रभारी डॉ बिभूति भूषण करुणामय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिन्दा मण्डल, डॉ इंद्रनील चौधरी, चिकित्सा प्रशासन के प्रभारी डॉ दीपक कुमार, विभाग के एजीएम शशांक शेखर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। लीड ट्रेनर शशांक शेखर ने राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन के महत्व ,इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्क्रम में अस्पताल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी ब...