बोकारो, नवम्बर 28 -- बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन, निवारक स्वास्थ्य देखभाल को प्रोत्साहित करने व स्वास्थ्य जागरूकता को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गुरूवार को बीजीएच के हेल्थ रिट्रीट परिसर में सीआईएसएफ की महिला कर्मियों व सीआईएसएफ संरक्षिका की महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अधिशासी निदेशक डॉ. बी बी करुणामय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी सीआईएसएफ नीति मित्तल, सीएमओ डॉ. आनंद कुमार, डॉ. अनिन्दा मंडल, डॉ. इन्द्रनील चौधरी, एसीएमओ प्रभारी डॉ. दीपक कुमार सहित बीजीएच के अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। शिविर के दौरान महिलाओं की ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, रक्तचाप, ईसीजी, रक्त परीक्षण, कैंसर स्क्रीनिंग जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गईं।...