बोकारो, नवम्बर 25 -- बोकारो जेनरल अस्पताल में चिकित्सा सेवा बेहतर करने को लेकर बीएसएल प्रबंधन ने एक बार फिर से सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की अनुबंध पर बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत अगल अगल विभाग पांच सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक बहाल किए जाएंगे। इसके साथ ही खदान के लिए भी पांच अन्य एक्सपर्ट चिकित्सक की बहाली की जाएगी। इसके लिए प्रबंधन ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए उम्र सीमा 69 वर्ष रखी गई है। सभी चिकित्सकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए 6 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है। पूरी प्रक्रिया बीएसएल के वेबसाईट पर जारी कर दी गई है। मालूम हो कि 910 बेड वाले बोकारो जेनरल अस्पताल में चिकित्सकों के सेवानिवृत होने के बाद लगातार पद रिक्त हो रहे है। जिसे पूरा करने के लिए बीएसएल प्रबंधन की ओर से निय...