बोकारो, जुलाई 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। विस्थापित संघर्ष मोर्चा के संस्थापक गुलाब चंद्र ने कहा बोकारो जेनरल हॉस्पिटल आनेवाले समय में भारत का नामी हॉस्पिटल साबित होगा। लेकिन वर्तमान समय में बीजीएच में मरीजों के लिए चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। बीएसएल में कार्यरत कमर्चारियों व उनके आश्रितों के इलाज डॉक्टर ऊपरी मन से कर स्लिप पकड़ा कर जांच कराने भेजते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जबकि हॉस्पिटल की कोई मशीन सही नहीं है। मरीजों को मजबूरन बाहर से रिपोर्ट लेना पड़ता है। डॉक्टर जानबूझकर मरीज को रेफर करना नहीं चाहते हैं। कहा कि बीजीएच में विशेषज्ञ डाक्टर की काफी कमी है। यहां तक कि टेक्नीशियन, ऑपरेटर, ब्लड सैंपलर, एंबुलेंस चालक न के बराबर हैं। इसको लेकर विस्थापित संघर्ष मोर्चा और झारखंड नवनिर्माण सेना में आक्रोश है। बीजीएच की लचर व्यवस्था को लेकर 9 ...