बोकारो, अप्रैल 26 -- बोकारो जनरल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत में स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या नीलिमा कुमारी ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीजीएच के सीएमओ डॉ बीबी करुणामय की ओर से परम्परागत रूप से दीप प्रज्वालित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने नर्सिंग पेशे को सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने छात्राओं को मानव सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान करते हुए कहा एक नर्सिंग सिस्टर प्रत्येक मरीज़ के लिए आशा, सहानुभूति और विश्वास की प्रतिमूर्ति होती है। उन्होंने इसके बाद पारंपरिक रूप से नर्सिंग शपथ दिलाई। जिसमें 40 छात्राओं ने निष्ठा और सेवा भाव के साथ नर्सि...