बोकारो, दिसम्बर 31 -- बोकारो जनरल अस्पताल में कार्यरत कटेगरी ए के सफाईकर्मी गणेश राम के सेवानिवृत पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जय झारखंड मजदूर समाज बीजीएच शाखा की ओर से बीजीएच परिसर में समारोह हुआ। मुख्य अतिथि बोकरो जनरल अस्पताल के निदेशक प्रभारी डॉ बी करुणामय, इंजीनियर इंचार्ज डॉ अबध किशोर, झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी, उपाध्यक्ष हसन इमाम, कार्यालय मंत्री आरबी चौधरी, शशिभूषण झा,अनबर खान, सिकंदर राम, राजू राम,विक्की कुमार, कृष्णा राम, संजय कुमार, अजय राम,राजू राम,सरिता देवी, महेश कुमार, अनवर खान, महेश शर्मा, सतेंदर राम, मिथलेश कुमार, करिश्मा देवी, बिरजू राम, दिलीप राम,रेखा देवी, बबलू राम, विकाश कुमार, कविता देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...