हजारीबाग, मई 30 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बादम मोतरा मुख्य मार्ग स्थित एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक के बीजीआर कंपनी के साइट ऑफिस में बीजीआर कंपनी के समर्थकों का गुरुवार को जमावाड़ा होना शुरू हुआ। इसकी सूचना मिलते ही लगभग 11 बजे सुबह कंपनी के खिलाफ आंदोलन कर रहे गोंदलपुरा के ग्रामीण भारी संख्या में साइट ऑफिस पहुंचकर विरोध करने लगे। तभी बादम और अंबाजीत गांव के कंपनी के समर्थक विरोधियों से उलझ गए। स्थिति को तनावपूर्ण होता देख बड़कागांव पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विरोधी और समर्थक खेमों को शांत कराया गया। वही कंपनी के समर्थकों ने कहा कि बादम कोल ब्लॉक में बादम और अंबाजीत के रैयत जमीन देने के लिए तैयार है तो गोंन्दलपूरा के ग्रामीणों का विरोध करना कोई औचित्य नहीं बनता है। वहीं विरोधी खेमे वालों ने कहा की हम लोगों का भी जमीन घर बार बादम कोल ब्लॉक में जा...