हजारीबाग, जनवरी 30 -- बड़कागांव प्रतिनिधि बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक के एमडीओ बीजीआर के अधिकारियों बुधवार देर शाम बादम मोइत्रा मुख्य मार्ग में बन रहे बीजीआर के अर्धनिर्मित साइट ऑफिस में पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और भारी संख्या में साइट ऑफिस से 100 मीटर की दूरी अंबाजीत मोड में ग्रामीणों ने बीजीआर के अधिकारियों को रोक कर बंधक बना लिया । मौके पर ग्रामीणों ने बीजीआर कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी दलालों के माध्यम से काम करना चाह रही है। कंपनी बाहुबल के बल पर क्षेत्र के ग्रामीणों को रौंदना चाह रही है। इसे हमलोग सफल नहीं होने देंगे। बीजीआर कंपनी के अधिकारियों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक एवं सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार पुलिस बल के...