नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- चीन की राजधानी बीजिंग में लंबे समय बाद एक बार फिर घनी धुंध और प्रदूषण की वापसी हुई है। 18 दिसंबर 2025 को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 215 के 'बेहद अस्वास्थ्यकारी' स्तर तक पहुंच गया, जो वर्षों की सफाई मुहिम के बाद दुर्लभ घटना मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि सर्दियों की ठंडी हवा और स्थिर मौसम ने प्रदूषकों को फंसाकर स्मॉग पैदा कर दिया है। चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसमें बीजिंग समेत कई क्षेत्रों में भारी धुंध की चेतावनी दी गई है।बीजिंग में गुरुवार को घनी धुंध चीन की राष्ट्रीय वेधशाला के अनुसार, राजधानी बीजिंग में गुरुवार को घनी धुंध छाई रही। इस कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़कर 215 के स्तर पर पहुंच गया, जिसे 'बेहद अस्वास्थ्यकारी' श्रेणी में माना जाता है। दरअसल, बीजिंग में वर्षों से...