नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का ऐक्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को बीजापुर में दो नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। इससे एक दिन पहले एक करोड़ के इनामी नक्सली समेत 10 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। शुक्रवार को सुबह जानकारी सामने आई कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों की तरफ से दावा किया गया था कि कुछ नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं। हालांकि, अभी तक किसी नक्सली का शव बरामद नहीं हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...