बीजापुर, जुलाई 7 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में नक्सलियों के टॉप स्नाइपर के मारे जाने की खबर है। जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई है। मारे गए नक्सली की पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई है, जो माओवादी संगठन के मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर था। वह सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के किस्तारम का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार ने इस खूंखार नक्सली पर 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को एंटी नक्सली ऑपरेशन लांच किया गया था। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर रवाना हुई थी। तभी बीजापुर ...