बीजापुर, अगस्त 12 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के दो जवान घायल हो गए हैं। राहत की बात यह है कि दोनों खतरे से बाहर हैं। बीजापुर पुलिस ने बताया कि कल डीआरजी की टीम गंगालूर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर गई थी। आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ हो रही है। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में कई नक्सलियों के भी घायल होने की संभावना है। आगे की जानकारी का इंतजार है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ गंगालूर थाना इलाके में हुई है। सुरक्षा बलों के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे, तभी जवानों को सामना माओवादियों से हो गया। नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सुरक्षा बल के जवान...