बीजापुर, अगस्त 18 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट के चलते डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य जवान घायल हो गए। यह IED नक्सलियों ने लगाए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में हुआ है। उस समय DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम (राज्य पुलिस की एक विशेष यूनिट) नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अधिकारी ने बताया कि इस धमाके में DRG जवान दिनेश नाग शहीद हो गए और तीन अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों को शुरुआती इलाज दिया गया है और उन्हें जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह ऑपरेशन रविवार को शुरू हुआ था और इसकी पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...