बीजापुर, दिसम्बर 15 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज कोबरा फोर्स के दो जवान नक्सलियों की नापाक हरकत का शिकार हो गए। बीजापुर के पिल्लूर कंदलापर्ती में आईईडी (IED) धमाके में दोनों जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज रायपुर में चल रहा है। दोनों नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए हैं। राहत की बात है कि दोनों खतरे से बाहर हैं। बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज के अनुसार, बीजापुर जिले के पिल्लूर कंदलापर्ती में आईईडी (IED) धमाके में कोबरा बल (CoBRA forces) के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। यह घटना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई। घायल हुए दोनों जवानों को आगे के इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर को तब हुई जब सुरक्षा कर्मियों का एक संयुक्त दल...