रायपुर, दिसम्बर 4 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक दिन पहले सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। माओवादियों की मौत का यह आंकड़ा उस वक्त बढ़ गया, जब सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से नक्सलियों के छह और शव बरामद हुए। इससे पहले बुधवार देर शाम तक मौके से 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस मुठभेड़ में राज्य पुलिस की DRG (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) यूनिट के तीन जवान भी शहीद हो गए। जिनकी पहचान हेड कांस्टेबल मोनू उर्फ मोहन बड़डी, कांस्टेबल दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोढ़ी बहादुरी के रूप में हुई है। इसके अलावा दो अन्य जवान घायल हुए हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बीजापुर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस सुंदरराज पी ने कहा कि इलाके में सर्च के दौ...