सोनभद्र, अप्रैल 5 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा वन रेंज में बीजपुर, नेमना, सिरसोती सहित एनटीपीसी रिहंद कालोनी में लकड़बग्घे की चहल कदमी से लोग दहशत में है। शुक्रवार को लकड़बग्घा एक बालक सहित दो लोगों को जख्मी भी कर चुका है। बीजपुर एनटीपीसी कालोनी में शुक्रवार की रात रिहंद पावर प्लांट से कार्य कर वापस अपने घर साइकिल से लौट रहे ननियागढ़ मध्यप्रदेश निवासी सूर्य लाल पुत्र राम प्यारे पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसे पीछे से आ रहे श्रमिकों ने बचाया। उनका इलाज मध्य प्रदेश के बैढ़न में चल रहा है। वही शुक्रवार को लकड़बग्घे के हमले से घायल बालक सरवन एवं वृद्ध हीरा गुप्ता का इलाज बैढ़न स्थित चिकित्सालय में हल रहा है। लकड़बग्घे के द्वारा बार बार ग्रामीणों पर हमले करने के बाद हरकत में आए वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए जंगल में...