सोनभद्र, नवम्बर 9 -- बीजपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीजपुर के रामलीला मैदान में पुलिस ने शनिवार को साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इसके तहत साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, एवं साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार के माध्यम से चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी गई । मिशन शक्ति अभियान के तहत सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के उद्देश्य से ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत बीजपुर के पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नए कानून के संबंध में जीरो एफआईआर व ई-एफआईआर, यातायात नियमों एवं अन्य प्रावधानों से अवगत कराते हुए सभी आवश्यक हेल्पलाइन नंबर जैसे -1090, 181, 112, 1098, 1076, 108, 102 व स...