रिषिकेष, जनवरी 30 -- 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी जिले के शिवपुरी में आयोजित बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले के पुरुष वर्ग में उत्तराखंड, एसएससीबी (स्पोर्ट्स सर्विसेज कंट्रोल बोर्ड) और महिला वर्ग में हरियाणा और केरल की टीम ने फाइनल के लिए जगह बनाई। शुक्रवार को फाइनल मैचों के साथ ही मेडल सेरेमनी का आयोजन होगा। गुरुवार को कांस्य पदक के लिए पहला मुकाबला महिला वर्ग में असम और छत्तीसगढ़ के मध्य हुआ। यह मुकाबला छत्तीसगढ़ के नाम रहा। वहीं कांस्य पदक के लिए पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मध्य मुकाबला हुआ। यह मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम ने जीता। वहीं सेमीफाइनल प्रतियोगिता का पहला मैच महिला वर्ग में हरियाणा और छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में हरियाणा की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में केरल औ...