सुपौल, मई 25 -- छातापुर। रानीपट्टी वितरणी नहर मार्ग में छातापुर-चुन्नी पथ के पास बीच सड़क पर पेड़ के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। वहीं इस मार्ग में उसी स्थल पर दोनों तरफ लगे रेनकट के कारण वाहन चालकों में हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने कहा कि जब-जब रेनकट होता है बड़े-बड़े गड्ढे में मिट्टी भरकर तत्काल दो-चार दिन के लिए राहत तो प्रदान कर दिया जाता है, लेकिन फिर नतीजा ढाक के तीन पात ही होता है। कभी-कभार तेज रफ्तार होने के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी होते रहे हैं। बावजूद स्थायी समाधान की दिशा में पहल नहीं हो पा रही है। फिलवक्त यह नहर मार्ग त्रिवेणीगंज से बलुआ बाजार तक सफर करने वालों के लिए कम दूरी का सुलभ रास्ता है, जिस पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का परिचालन होता है। वहीं छातापुर बाजार वासियों के लिए यह मार्ग बाइपास ...