गाज़ियाबाद, फरवरी 12 -- मोदीनगर, संवाददाता। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एसआरएम कॉलेज के सामने सड़क के बीच कार खड़ी करके जाम लगाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली मेरठ मार्ग पर एसआरएम कॉलेज के पास बीच सड़क पर कार खड़ी करके एक युवक ने जमकर हुड़दंग किया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि सौंदा चौकी प्रभारी भानू प्रकाश की तहरीर पर निवाड़ी थाने में तरुण कुमार निवासी गांव अबूपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...