नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस के दौरान कागिसो रबाडा की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। शुभमन गिल ने कहा है कि तेज गेंदबाज के अप्रैल के आखिर तक टीम से जुड़ने की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से टीम छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। गिल को उम्मीद है कि कागिस रबाडा 10 दिन के अंदर वापसी कर सकते हैं। कागिसो रबाडा अप्रैल के शुरुआत में गुजरात टाइटंस के स्क्वॉड से बाहर हो गए थे। उन्होंने कई मैच मिस भी किए थे और सिर्फ दो मैच खेलकर निजी कारणों की वजह से घर लौट गए थे। रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई। रबाडा की जगह अरशद खान क...