नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल के जवानों ने जो काम किया, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। गुजरात के तट से लगभग 90 किलोमीटर दूर बीच समुद्र में अचानक एक मछुआरे की तबीयत खराब हुई। इसकी जानकारी तटरक्षक बल के जवानों को दी गई। तटरक्षक बल के जवानों ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए अपनी जहाज उस लोकेशन की तरफ दौड़ा दी और मछुआरे को इमरजेंसी मदद देते हुए तट पर ले आए और जरूरी इलाज करवाया गया है। अभी मछुआरे की हालत खतरे से बाहर है। Responding swiftly to a #MedicalEmergency at sea, @IndiaCoastGuard Maritime Rescue Sub Centre #Pipavav promptly diverted #ICG Ship C-419 approx. 90 km off #Jafrabad to rescue a fisherman in medical distress. Patient, suffering severe chest pain & seizures, was safely. pic.twitter.com/D0I2BmTyy8— Indian Coast Guard ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.