दिल्ली, मार्च 3 -- दिल्ली विधानसभा में आज स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आई कैग रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है। आज का सत्र ज्यादातर हंगामेदार ही रहा। लंच के बाद दोबारा शुरू हुई चर्चा में डिस्टरबेंस पैदा करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने आप विधायक कुलदीप कुमार को मार्शल आउट करा दिया। इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा। स्पीकर की ओर से की गई इस कार्रवाई से नाराज होकर आम आदमी पार्टी विधायकों ने जय भीम-जय भीम के नारे लगाने शुरू कर दिए। विपक्ष को नारे लगाते देख बीजेपी विधायक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी आप विधायकों के साथ जय भीम के नारे लगाए। स्वास्थ्य सेवाओं पर आई कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक कुलदीप कुमार बीच-बीच में टिप्पणी कर रहे थे। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को कुलदीप कुमार की यह हरकत नागवार गुजरी। उन्होंने मार्शल से कहकर उन्हें सदन से बाहर ...