देवरिया, जून 24 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर कारखाना थाने से महज 100 मीटर दूर मुख्य चौराहे पर तीन किशोर बाइक से स्टंट बाजी करने लगे। एक ही बाइक पर बैठकर तीनों किशोर एक्सीलेटर फुल करके बाइक को कभी दाएं और कभी बाएं मोड रहे थे। इसी दौरान अचानक ब्रेक लगने पर पीछे बैठा किशोर देवरिया कसया मार्ग स्थित मुख्य चौराहे पर गिर पड़ा। सड़क पर गिरा किशोर कलाबाजी खाते हुए किनारे चला गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कलाबाजी खाते सड़क किनारे गिरे किशोर को चोट लग गई। हालांकि बाइक पर बैठे दोनों अन्य किशोर उसे फिर से बिठाकर देवरिया की ओर निकल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...