देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के रेलवे पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर कार सवारों ने दिन-दहाड़े एक युवक का अपहरण करने का प्रयास किया। युवक के विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। भीड़ के जुटने के बाद आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गए। 15 मिनट बाद पहुंचे दो सिपाहियों ने मामले की जानकारी ली और बैरंग वापस लौट गए। इस मामले में युवकों ने पुलिस को शिकायत की है। बिहार के पश्चिम चंपारण के थाना धनहा के लोकड़ी निवासी मजीद आलम का भाई उड़ीसा में रहकर वाहन चलाता है। मजीद अपने दोस्त आकाश यादव निवासी कुबेरस्थान कुशीनगर के साथ उड़ीसा गए थे। एक सप्ताह में काम न मिलने पर दोनों लौट आए। अपराह्न चार बजे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में दोनों भोजन कर रहे थे। भोजन करने के बाद मजीद खड़ा था। इस बीच एक कार सवार चार युवक आए और बैग चेक करने की बात कहने लगे...