नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- आगरा में सोमवार को एक अजब घटना हुई। किसानों को समस्याओं को सुनने के लिए बैठक बुलाई गई। किसानों की बैठक में योगी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य तो पहुंचीं लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे मंत्री जी इतनी खफा हो गईं कि कहा कि कोई अधिकारी कुछ नहीं सुन रहा है। मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत की बात भी कही। मंत्री की बैठक में अधिकारियों का नहीं पहुंचना विपक्षी पार्टी सपा को सरकार पर हमला करने का नया मौका दे दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसी से जुड़ी खबर को पोस्ट करते हुए कहा कि अब अधिकारी मासूम बनकर बहाना मारेगे कि जाम लगा था, पानी भरा था, रास्ते में सांड खड़ा था। दरअसल सोमवार को आगरा के विकास भवन में किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक थी। इस बैठक को लेकर प्रशासन को प्रोटोकॉल के तहत ...