हिन्दुस्तान संवाददाता, दिसम्बर 6 -- यूपी में मथुरा के बरसाना के गांव डाहरोली निवासी परचून व्यापारी की धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। गुरुवार रात हत्या के बाद शव कुएं में फेंक दिया। घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोवर्धन-बरसाना रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ एसएसपी के आश्वासन के बाद करीब दो घंटे बाद जाम खोलकर शव का अंतिम संस्कार किया गया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार गांव डाहरोली, बरसाना निवासी महादेव (37) बरसाना-गोवर्धन रोड पर परचून की दुकान करता था। गुरुवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में हमलावरों ने रोककर धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। इसमें महादेव ने मौके पर दम तोड़ दिया। इसके बाद हत्यारोपियों ने शव ...