महाराजगंज, जुलाई 13 -- घुघली। घुघली ब्लाक के ग्रामसभा तिलकवनिया के ढोढिला टोले में पानी निकासी की व्यवस्था धड़ाम हो गई है। नाली की व्यवस्था नहीं होने से से पीच सड़क पर जल-जमाव हो गया है। सड़क पर सड़ रहे पानी से ही लोगों का आवागम हो रहा है। इससे चर्मरोग के साथ संक्रामक बीमारी होने की आशंका से लोग सहम गए हैं। प्रधान पति रविन्द्र चौधरी, नरेंद्र चौधरी, मनोज, सुदामा राजभर, शिव नारायण राजभर, सुभाष साहनी, बाबूराम पासवान, सीताराम पासवान, हरिवंश कुशवाहा और सेवक कुशवाहा ने जिला प्रशासन से पानी निकासी की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...