सिद्धार्थ, सितम्बर 20 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के लेड़सर नानकार से केशवाजोत मुस्तहकम मार्ग पर बीच सड़क में खड़ा बिजली का पोल राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। यह पोल वर्षों से सड़क के बीचोंबीच खड़ा है। इससे आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। केशवाजोत मुस्तहकम गांव के रामअचल, अवधू, हरिभजन, बाले, चिनकू समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि इस पोल की वजह से साइकिल, बाइक और चारपहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है। अंधेरे या बारिश के समय खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोग इस पोल से टकराकर चोटहिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। तरहर विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमरजीत ने बताया कि मामले की जानकारी कर ली जाएगी और जल्द ही पोल ...