गोंडा, जुलाई 18 -- रुपईडीह, संवाददाता। ठड़वरिया से फरेंदा शुक्ल को जाने वाली सड़क के बीचोबीच व पटरी पर बिजली का पोल लगा होने के चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बीच सड़क पर बिजली का पोल होने के कारण बड़े वाहनों का इस सड़क से आवागमन नहीं हो पता है। क्षेत्र के राजेश मिश्रा ,वीरेंद्र तिवारी सहित कई लोगों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क से बिजली का पोल हटाए जाने की मांग की। क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग के ठडवरिया से फरेंदा शुक्ल को जाने वाली पक्की सड़क के बीचों बीच व सड़क के पटरी पर बिजली का पोल लगा हुआ है। जिससे सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सर्वाधिक समस्या रात में आने जाने वाले राहगीरों व विद्यालय पढ़ने जाने वाले बच्चों को होती है। यही नहीं सड़क के बीचों-बीच बिजली का पोल लगा होने के कारण इस सड़क पर भारी वाहन ट्रक, बस व चार पहिया ...