गिरडीह, मई 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-पचंबा सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का काम तेजी से हो रहा है। जहां-जहां बिटुमिनस का कार्य हो चुका है, वहां गाड़ियां सरपट दौड़ रही है। इस बीच मोहनपुर में बीच सड़क पर स्थित विशाल पेड़ घटना को आमंत्रित कर रहा है। इस पेड़ से बचने के लिए कोई सुरक्षा घेरा भी नहीं है। भाजपा नेता व मोहनपुर निवासी दीपक स्वर्णकार ने बताया कि 12 मई की सुबह 4 बजे के लगभग यात्रियों से भरी एक पिकअप वैन पेड़ से टकरा गई। जिसमें वैन पर सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दिन सुबह 6 बजे पचंबा की ओर तेज गति से आ रही सवारियों से भरी एक टेम्पो पेड़ के पास जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार कई लोग घायल हो गए। भाजपा नेता दीपक ने उक्त स्थल पर किसी दिन कोई बड़ी और भयावह दुर्घटना न हो जाए। इसे देखते हुए सरकारी प्रक्रिया को शिथिल...