लखीमपुरखीरी, मई 18 -- गोला गोकर्णनाथ। खीरी के गोला कस्बे में एक युवक ने बीच सड़क पर आपत्तिजनक व अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शांतिभंग में युवक का चालान भेज दिया है। उधर, एसडीएम ने युवक की जमानतदार न पेश होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम विनोद गुप्ता के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर गोला चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अरविंद नामक युवक अक्सर सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करता है। अधिकांश वीडियो विकास चौराहे पर बनाए जाते हैं। कई बार तो महिलाओं और युवतियां आवागमन में असहज महसूस करती हैं लेकिन फिर भी उस ...