गोपालगंज, मई 26 -- हथुआ और मीरगंज में जाम से निजात के लिए प्रशासन ने की बड़ी बैठक मीरगंज और हथुआ के बाजार या चौराहों पर वाहन खड़ा नहीं करने का निर्देश हथुआ,एक संवाददाता। हथुआ और मीरगंज की सड़कों पर लगातार लगने वाले जाम से आमजन को राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू की है। इसी क्रम में हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन की अध्यक्षता में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों नगर निकायों के थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, यातायात प्रभारी, मोटरयान निरीक्षक समेत टोल प्लाजा अधिकारी व ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। एसडीओ ने बैठक में बस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे मीरगंज और हथुआ के बाजार या चौराहों पर वाहन खड़ा न करें। सवारी चढ़ाने या उतारने के लिए निर्धारित स्थलों का ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ...