शाहजहांपुर, जून 13 -- खुटार, संवाददाता। नगर के मेन मार्केट स्थित चूड़ी वाली गली में बुधवार को दुकानदारों के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और बाजार में कुछ समय के लिए आवागमन रुक गया। पुलिस ने मामले में सात नामजद समेत अज्ञात लोगों पर बलवा, पथराव और मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंडिया ब्रेकरी के मालिक मोहम्मद गुलफाम पुत्र जावेद अली दुकान के जर्जर छज्जे को सहारा देने के लिए पिलर बना रहे थे। तभी पड़ोसी दुकानदार शादाब अली पुत्र अयूब अली ने गाली-गलौज करते हुए विरोध किया। विरोध पर शादाब ने अपने साथियों जीशान, सब्बू, शहबाज, आरिफ, याकूब, नौशाद सहित अन्य के साथ मिलकर गुलफाम पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और पत्थरों से की गई इस हमले में गुलफाम घायल हो गया। बीचबचाव करने आए भाई आसि...