गढ़वा, जुलाई 1 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर रील बनाने की बढ़ती होड़ ने अब बच्चों की जान पर बन आई है। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के सामने छोटे-छोटे तीन से चार बच्चे सड़क पर रील बनाते हुए देखे गए। मोबाइल कैमरा हाथ में लेकर बच्चे सड़क के बीचोंबीच नाचते हुए रील बना रहे थे। उससे वहां से गुजरने वाले वाहनों की गति अचानक थम गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर ड्राइवर सतर्क नहीं होते तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था। लोगों ने बच्चे को फौरन सड़क से हटाया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह घटना एक चेतावनी है। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल पर निगरानी में रखें और उन्हें सड़क पर ऐसे खतरनाक काम करने से रोकें। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया जाए त...