उरई, मार्च 1 -- यूपी के उरई में चुर्खी रोड बघौरा देशी शराब ठेके के पास शनिवार शाम हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब एक महिला ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर पति की सड़क पर लात घूसे से पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ तमाशाबीनो ने भी पति पर अपने हाथ साफ किए जबकि वहां मौजूद ही किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसकी पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। शनिवार शाम को शहर कोतवाली उरई कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी रोड बघोरा देशी शराब ठेके के पास एक महिला और एक युवक एक अधेड़ व्यक्ति की सरेआम लात घूसों से पिटाई करने लगे। जब कुछ लोगों ने उनको रोकना चाहा तब पिटाई कर रहे लोगों ने बताया कि पिट रहा व्यक्ति महिला का पति है और जो महिला का साथ दे रहा है वह उसका पुरुष मित्र है जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान क...